देश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या दो लाख के पार हो गई है और दुनिया में भारत सातवें नंबर पर आ गया है, लेकिन अभी भी देश में संक्रमण शिखर पर नहीं पहुँचा है। यानी संक्रमण के मामले अभी काफ़ी ज़्यादा आएँगे और इसमें तेज़ी दिखनी शुरू हो गई है। इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर की वैज्ञानिक डॉ. निवेदिता गुप्ता ने मंगलवार को कहा है कि भारत अभी भी कोरोना संक्रमण के पीक यानी शिखर पर पहुँचने से काफ़ी दूर है। संक्रमण के शिखर पर पहुँचने का मतलब है कि जब तक हर रोज़ संक्रमित होने वालों की संख्या कम होना शुरू नहीं हो जाए तब तक यह पीक पर नहीं होगा।
पॉजिटिव केस दो लाख के पार, आईसीएमार ने कहा- संक्रमण अभी भी शिखर पर नहीं
- देश
- |
- |
- 3 Jun, 2020
देश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या दो लाख के पार हो गई है और दुनिया में भारत सातवें नंबर पर आ गया है, लेकिन अभी भी देश में संक्रमण शिखर पर नहीं पहुँचा है। यानी संक्रमण के मामले अभी काफ़ी ज़्यादा आएँगे।
