इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने सभी राज्यों से कहा है कि वे अगले 2 दिन तक नई रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट का इस्तेमाल न करें। राजस्थान सरकार ने मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की रैपिड टेस्टिंग को यह कह कर रोक दिया है कि इस किट से किए गए अधिकांश टेस्ट के नतीजे ग़लत आ रहे हैं।