इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने सभी राज्यों से कहा है कि वे अगले 2 दिन तक नई रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट का इस्तेमाल न करें। राजस्थान सरकार ने मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की रैपिड टेस्टिंग को यह कह कर रोक दिया है कि इस किट से किए गए अधिकांश टेस्ट के नतीजे ग़लत आ रहे हैं।
रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट से अगले दो दिन तक कोरोना के टेस्ट न करें: आईसीएमआर
- देश
- |
- 21 Apr, 2020
इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने सभी राज्यों से कहा है कि वे अगले 2 दिन तक नई रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट का इस्तेमाल न करें।

राजस्थान ने कहा है कि रैपिड टेस्ट किट से टेस्ट रिपोर्ट सही आने का फ़ीसद सिर्फ 5.4 है, ऐसे में वह इन किट से टेस्टिंग जारी नहीं रख सकती। आईसीएमआर की ओर से कहा गया है कि वह इन किट में आ रही गड़बड़ियों की जांच करेगी। राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों ने भी इन किट में गड़बड़ियों की शिकायत की है।