भारत में कोरोना वायरस कितनी ख़तरनाक स्थिति तक फैल चुका है, इसकी जाँच इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर ने शुरू कर दी है। इसकी पहली रिपोर्ट भी आ गई है। वायरस के फैलने के स्तर को मापने के लिए चार चरण चिन्हित किए गए हैं जिसमें भारत अभी दूसरे चरण में है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अभी तीसरे चरण में नहीं पहुँचा है। चौथे चरण में स्थिति भयावह हो जाती है और इसे महामारी घोषित कर दिया जाता है यानी तब इसे नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन भारत अभी उस स्थिति में नहीं पहुँचा है। आईसीएमआर ने इसकी पुष्टि की है।