आयकर विभाग ने फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद के मुंबई व लखनऊ स्थित घरों व उनकी कंपनी के कार्यालयों का 'सर्वे' किया है।
फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद के यहाँ आयकर 'सर्वे'
- देश
- |
- 15 Sep, 2021
दिल्ली के शिक्षा विभाग के ब्रांड एम्बेसेडर बनने के कुछ दिन बाद ही फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद के घर व दफ़्तरों पर आयकर विभाग ने सर्वे किया है।

सोनू सूद ने इसके कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात की थी और केजरीवाल ने उन्हें दिल्ली स्कूलों के मेंटॉरशिप कार्यक्रम का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया था।
बता दें कि एक दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय यानी एनफ़ोर्समेंट डाइरेक्टरेट (ईडी) ने आम आदमी पार्टी को नोटिस जारी किया था। पहले आम आदमी पार्टी के नेता और अब कांग्रेस में शामिल हो चुके एक नेता के मामलों की जाँच करने के बाद ईडी ने यह नोटिस जारी किया था।