प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दर्द आज शनिवार को तेलंगाना की रैली में उभर आया। उन्होंने कहा कि मुझे दो-तीन किलो गालियां रोजाना पड़ती हैं। मोदी का इशारा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की तरफ था, जिनका उन्होंने नाम नहीं लिया। लेकिन बिना नाम लिए ही मोदी ने केसीआर करप्शन और परिवारवादी राजनीति का आरोप गया। पीएम ने कहा कि राज्य को "पहले, परिवार नहीं, लोग पहले" वाली सरकार की जरूरत है।