रविवार 22 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर की ओर करोड़ों लोगों की निगाहें टिकी होंगी। टेक्सस के इस सबसे बड़े शहर के बड़े एनआरजी स्टेडियम में भारतीय मूल के 50 हज़ार अमेरिकी एक रंगारंग कार्यक्रम देखने टिकट कटा कर पहुँचेंगे। उनके बीच होंगे सैकड़ों उद्योगपति और कॉरपोरेट जगत के दूसरे आला लोग। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह पहला मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय-अमेरिकियों के किसी कार्यक्रम में मौजूद रहेगा और उसमें भारत के प्रधानमंत्री भी रहेंगे। तो क्या यह दोनों नेताओं की दोस्ती है?
अमेरिका में भारतीयों के बढ़ते सियासी प्रभाव का सबूत है हाऊडी मोडी
- देश
- |
- 22 Sep, 2019
हाऊडी मोडी कार्यक्रम को महज मोदी-ट्रंप दोस्ती के रूप में देखना ग़लत होगा, न तो यह मोदी के प्रति दोस्ती का मामला है और न ही भारत के लिए दरियादिली का। यह शुद्ध राजनीति है।
