नक्सली विचारधारा के समर्थक रहे वामपंथी कवि वरवर राव की जेल से रिहाई की माँग ज़ोर पकड़ती जा रही है। कई सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनेताओं, कलाकारों, पत्रकारों ने वरवर राव की उम्र और बिगड़ते स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनकी रिहाई के लिए केंद्र, महाराष्ट्र व तेलंगाना की सरकार से गुहार लगायी है। वरवर राव बुधवार सुबह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
आसान नहीं है वामपंथी कवि वरवर राव की रिहाई?
- देश
- |
- |
- 17 Jul, 2020

नक्सली विचारधारा के समर्थक रहे वामपंथी कवि वरवर राव की जेल से रिहाई की माँग ज़ोर पकड़ती जा रही है।
परिवारवालों ने 81 साल के वरवर राव के स्वास्थ्य को लेकर न सिर्फ चिंताएँ ज़ाहिर की हैं, बल्कि गंभीर आरोप भी लगाये हैं। उनकी पत्नी हेमलता और बेटी पवना का आरोप है कि वरवर राव को जेल में मारने की साज़िश की गयी है। इस समय वरवर राव की हालत इतनी खराब है कि वे ठीक से बोल भी नहीं पा रहे हैं और अपने काम खुद से करने में असमर्थ हैं।