कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण का अभियान शुरू हो गया। इस चरण में किनको टीका लगाया जाएगा, कहाँ टीका लगाया जाएगा, ऐसी जानकारियाँ तो आ चुकी हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि टीका लगवाने की पूरी प्रक्रिया क्या है? कैसे रजिस्ट्रेशन कराना है, कैसे अप्वाइंटमेंट लेना है और क्या-क्या नियम-क़ायदे हैं? आइए हम आपको बताते हैं यह पूरी प्रक्रिया क्या है जिससे कि आप अनावश्यक परेशानी से बच सकें।