हिजाब पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार 21 सितंबर को 9वें दिन सुनवाई जारी रही। कर्नाटक सरकार के महाधिवक्ता प्रभुलिंग नवदगी ने ज्यादा तर्क हिजाब बैन के संदर्भ में पेश किए। बीच-बीच में जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया उनसे सवाल करके अपनी जिज्ञासा शांत करते रहे। जस्टिस हेमंत गुप्ता ने कई घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि काफी मुस्लिम महिलाएं हिजाब नहीं पहनती हैं।
काफी मुस्लिम महिलाएं हिजाब नहीं पहनतीं: जस्टिस गुप्ता
- देश
- |
- |
- 21 Sep, 2022
सुप्रीम कोर्ट में हिजाब पर सुनवाई 9वें दिन जारी रही। बुधवार को जस्टिस धूलिया ने फिर कई सवाल पूछे, वहीं जस्टिस हेमंत गुप्ता ने कई कहानियां सुनाईं और बताने की कोशिश की कि बहुत सारी मुस्लिम महिलाएं हिजाब नहीं पहनती हैं।
