हिजाब मामले में मंगलवार 20 सितंबर को आठवें दिन सुनवाई जारी रही। लेकिन इस सुनवाई के दौरान जस्टिस सुधांशु धूलिया ने बहुत महत्वपूर्ण मौखिक टिप्पणी की। जस्टिस धूलिया ने कहा कि कर्नाटक हाईकोर्ट को हिजाब इस्लाम में आवश्यक प्रैक्टिस है या नहीं है जैसी चीजों में नहीं जाना चाहिए था। कर्नाटक सरकार की ओर से मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में दावा किया गया कि कर्नाटक की शिक्षण संस्थाओं में मुस्लिम लड़कियां 2021 तक हिजाब पहनकर नहीं आती थीं।
हिजाबः जस्टिस धूलिया ने हाईकोर्ट के फैसले पर टिप्पणी की
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सुप्रीम कोर्ट में हिजाब पर 8वें दिन सुनवाई जारी रही। मंगलवार 20 सितंबर को मुख्य रूप से कर्नाटक सरकार की ओर से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने बहस की। उन्होंने यह भी दावा किया कि 2021 तक मुस्लिम लड़कियां हिजाब पहनकर कॉलेज नहीं आती थीं। पीएफआई जैसे संगठन ने इसके लिए आंदोलन डिजाइन किया था।
