बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 826 नये मामले सामने आए हैं और 28 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा है कि देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,759 हो चुकी है। मंत्रालय ने कहा है कि उसने कोरोना वायरस के क्लस्टरों के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों से बात की है।