यदि आप केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं तो आपके लिए एक अच्छी ख़बर है। सरकार ने हाउस बिल्डिंग एडवांस यानी एचबीए पर ब्याज दर कम कर दी है। इसका मतलब है कि यदि आप केंद्र सरकार में कर्मचारी हैं और प्लॉट ख़रीदने, आवास बनाने या बना-बनाया मकान लेने के लिए अग्रिम रुपये लेते हैं तो अब 7.9 फ़ीसदी ब्याज लगेगा। पहले यह 8.5 फ़ीसदी था।