अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जैसे जैसे पहलवानों के साथ किसान नेता जुड़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे हरियाणा भाजपा के भीतर बेचैनी बढ़ रही है। केंद्र सरकार के साथ पहलवानों का टकराव लगातार बढ़ रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ने हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दो बार मिलकर इस मामले को उठाया था। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केंद्रीय खेल मंत्री से मामले को उठा चुके हैं। लेकिन केंद्रीय नेतृत्व हिल कर राजी नहीं है।