अमरावती से बीजेपी की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को 29 अप्रैल तक जेल में ही रहना होगा। मुंबई की सेशंस कोर्ट से मंगलवार को राणा दंपति को राहत नहीं मिली। इस मामले में अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी।
हनुमान चालीसा विवाद: 29 अप्रैल तक जेल में रहेंगे राणा दंपति
- देश
- |
- 26 Apr, 2022
राणा दंपति को सेशंस कोर्ट से राहत नहीं मिल सकी। इससे पहले मुंबई हाई कोर्ट ने उन पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने से इनकार कर दिया था। क्या राणा दंपति की मुश्किलें और बढ़ेंगी?

राणा दंपति के वकील रिजवान मर्चेंट ने कहा कि हम अगली सुनवाई तक जवाब दाखिल करेंगे और पुलिस से पूछेंगे कि इस मामले में राजद्रोह की धाराएं क्यों लगाई गई हैं। सेशंस कोर्ट ने भी इस मामले में मुंबई पुलिस से जवाब मांगा है। इससे पहले नवनीत राणा ने उन पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए मुंबई हाई कोर्ट का रुख किया था लेकिन हाई कोर्ट ने एफआईआर को रद्द करने से इनकार कर दिया था।
नवनीत राणा व रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का एलान किया था। शिव सैनिकों ने इसका जोरदार विरोध किया था और इसे लेकर मुंबई का राजनीतिक तापमान काफी बढ़ गया था।