पुलिस ने बताया कि शिकायत उस महिला ने दर्ज कराई है जिसके बालों में कार्यशाला के दौरान हबीब ने थूके थे।
पिछले सोमवार को हेयर स्टाइलिस्ट ने एक कार्यशाला आयोजित की थी। उसी दौरान यह घटना हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया, वहां जावेद हबीब की काफी आलोचना हुई।






वीडियो में हबीब दर्शकों से कहते सुनाई दे रहे हैं, ''अगर पानी की कमी है तो लार का इस्तेमाल करें।'' यह एक टेक्निकल टर्म है, जिसे हबीब जुबानी भी बता सकते थे लेकिन उन्होंने महिला के बालों में थूक कर बताया कि ऐसे करें।