दही, पनीर, लस्सी, चावल जैसे कई उत्पाद अब महंगे हो जाएंगे। इन उत्पादों पर 5 फीसद जीएसटी लगेगा। इस वजह से दही की कीमत तीन से चार रुपए प्रति किलो बढ़ जाएगी। कीमतें बढ़ने का सीधा असर रसोई के बजट पर पड़ेगा। जीएसटी परिषद की 47 वीं बैठक में सर्वसम्मति से कई दैनिक जरूरत की वस्तुओं की दरों में वृद्धि करने का फैसला लिया गया था।