वैश्विक भूख सूचकांक 2021 की ताज़ा रिपोर्ट भारत के भविष्य को लेकर बेहद चिंताजनक तसवीर पेश करती है। रिपोर्ट बताती है कि दुनिया के 116 देशों में भारत 101 वें स्थान पर है और यह पिछली बार से सात पायदान नीचे खिसक गया है। 2020 में यह 94 वें स्थान पर था।
वैश्विक भूख सूचकांक 2021: बांग्लादेश, नेपाल से भी पीछे रहा भारत
- देश
- |
- 23 Oct, 2021
वैश्विक भूख सूचकांक 2021 की रिपोर्ट उन तमाम दावों, जिनमें बताया जाता है कि मुल्क़ तरक्क़ी कर रहा है, उन पर सवाल खड़े करती है।

इससे भी चिंताजनक बात यह है कि भारत पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पीछे है।
दुनिया के 18 देशों जिनमें चीन, कुवैत और ब्राज़ील शामिल हैं, को शीर्ष स्थानों पर जगह बनाने में कामयाबी मिली है।