अहिंसा और सहिष्णुता का पाठ पढ़ाने वाले महात्मा गांधी के जन्मदिन पर एक बार फिर सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट व ट्वीट की बाढ़ आ गई है, जिनमें गांधी के हत्यारे की तारीफ की गई है और इस जघन्य हत्याकांड को उचित ठहराने की कोशिश की गई है।
गोडसे की तारीफ करने वालों को वरुण गांधी की फटकार
- देश
- |
- 2 Oct, 2021
वे लोग कौन हैं जो गांधी जयंती पर हत्यारे नाथूराम गोडसे की तारीफ करने लगते हैं?

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि ऐसे लोग देश को शर्मिंदा कर रहे हैं।
वरुण गांधी ने ट्वीट किया, "भारत हमेशा ही आध्यात्मिक महाशक्ति रहा है। लेकिन महात्मा ने हमें इस आध्यात्मिकता के आधार पर वह नैतिक बल दिया, जो आज भी हमारी सबसे बड़ी ताक़त है। जो लोग गोडसे जिन्दाबाद ट्वीट कर रहे हैं, वे निहायत ग़ैरज़िम्मेदाराना ढंग से देश को शर्मसार कर रहे हैं।"