नई दिल्ली के प्रगति मैदान में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन स्थल भारत मंडपम रविवार 10 अगस्त को पानी भरने से अछूता नहीं रहा। भारत मंडपम में जल जमाव (water logging) के दृश्य रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इस पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलावा सोशल मीडिया पर जनता ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
G20 भारत मंडपमः सत्य क्या है- पानी भरा, पीआईबी - इतना भी नहीं!
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
जी20 सम्मेलन स्थल भारत मंडपम में रविवार को पानी भर गया। इसके फोटो और वीडियो जनता ने सोशल मीडिया पर शेयर किए। विपक्ष ने सरकार पर सवालों की बौछार कर दिया लेकिन केंद्र सरकार की मीडिया एजेंसी प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने फैक्ट चेक के नाम पर बताया कि इस मुद्दे को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। बहरहला, सत्य यही है कि वहां पानी भर गया। रविवार 10 सितंबर को जी20 का अंतिम दिन था, इज्जत बच गई, वरना केंद्र सरकार की बहुत किरकिरी होने वाली थी।
