गूगल की सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली सर्विस जी मेल और यू ट्यूब सोमवार को 5.30 बजे के आसपास अचानक रुक गईं तो मानो जिंदगी थम सी गई। इसके कुछ ही मिनट के अंदर ट्विटर और फ़ेसबुक पर लोग इसे लेकर चर्चा करने लगे और ट्विटर पर तो यह टॉप ट्रेंडिंग में आ गया। ट्विटर पर #googledown ट्रेंड करने लगा। इससे पता चलता है कि यू ट्यूब और जी मेल को कितनी बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं।
थोड़ी देर के लिए ठप रहे जी मेल-यू ट्यूब, परेशान हुए यूजर्स
- देश
- |
- 14 Dec, 2020
गूगल की सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली सर्विस जी मेल और यू ट्यूब सोमवार को 5.30 बजे के आसपास अचानक रुक गईं तो मानो जिंदगी थम सी गई।

भारत में लोगों ने एक-दूसरे को मैसेज और फ़ोन कर पूछना शुरू किया कि क्या उनके वहां भी जी मेल और यू ट्यूब पर दिक्कत है। थोड़ी देर में ये ख़बर तमाम ख़बरिया पोर्टल्स पर चलने लगी। निश्चित रूप से लोगों को दिक्कत भी हुई।