गूगल की सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली सर्विस जी मेल और यू ट्यूब सोमवार को 5.30 बजे के आसपास अचानक रुक गईं तो मानो जिंदगी थम सी गई। इसके कुछ ही मिनट के अंदर ट्विटर और फ़ेसबुक पर लोग इसे लेकर चर्चा करने लगे और ट्विटर पर तो यह टॉप ट्रेंडिंग में आ गया। ट्विटर पर #googledown ट्रेंड करने लगा। इससे पता चलता है कि यू ट्यूब और जी मेल को कितनी बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं।