हैदराबाद में बंजारा हिल्स पर एक पांच सितारा होटल में रेव पार्टी का पुलिस टास्क फोर्स ने रविवार तड़के भंडाफोड़ किया। होटल के पब में चल रही रेव पार्टी से वीआईपी, एक्टर्स और नेताओं के बच्चों सहित लगभग 142 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन लोगों के पास से कोकीन और वीड जैसी प्रतिबंधित ड्रग्स पाई गई।


हिरासत में लिए गए लोगों में अभिनेता नागा बाबू की बेटी निहारिका कोनिडेला भी शामिल हैं, जो मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी हैं। नागा बाबू ने बाद में एक वीडियो जारी किया जिसमें कहा गया कि उनकी बेटी का ड्रग्स से कोई संबंध नहीं है।