आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला और सवाल किया कि आखिर टैक्सपेयर्स का पैसा कहां जा रहा है। केजरीवाल ने केंद्र पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जनता पर टैक्स का ढेर लगा रही है लेकिन अमीरों के लिए इसे माफ कर रही है।