भारतीय महिला पहलवानों के ख़िलाफ़ हो रहे दुष्प्रचार के बावजूद उन्हें भारी जनसमर्थन मिलना जारी है। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी इन पहलवानों के समर्थन में आ गए हैं। वे सोमवार को जंतर मंतर पर महिला पहलवानों का साथ देने पहुंचे। पिछले दो दिनों से यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह महिला पहलवानों पर तमाम आरोप लगा रहे हैं और मीडिया का एक वर्ग उसे प्रचारित भी कर रहा है।