इजारायली कंपनी एनएसओ के पेगासस स्पाइवेयर से निशाना बनाए जाने पर जहाँ सरकार की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं वहीं अब ख़बर आई है कि फ़ोरेंसिक जांच में कई फ़ोन इन्फ़ेक्टेड पाए गए हैं। यानी उन फ़ोन में इसके सबूत हैं कि पेगासस से निशाना बनाया गया है। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। पहले जो ख़बरें आई थीं उसमें कहा गया था कि जिन फ़ोन की फ़ोरेंसिंक जाँच की गई उनमें से 10 को पेगासस से निशाना बनाया गया।
पेगासस- फ़ोरेंसिक जाँच में 7 भारतीय फ़ोन नंबर इन्फ़ेक्टेड मिले: रिपोर्ट
- देश
- |
- 21 Jul, 2021
इजाराइली कंपनी एनएसओ के पेगासस स्पाइवेयर से निशाना बनाए जाने पर जहाँ सरकार की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं वहीं अब ख़बर आई है कि फ़ोरेंसिक जांच में कई फ़ोन इन्फ़ेक्टेड पाए गए हैं।

'वाशिंगटन पोस्ट' की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 22 स्मार्टफ़ोन की फोरेंसिंक जाँच की गई। जाँच में पता चला कि 10 को एनएसओ ग्रुप के पेगासस स्पाइवेयर से निशाना बनाया गया। इनमें से 7 फ़ोन इन्फ़ेक्टेड पाए गए। यानी उन फ़ोन में स्पाइवेयर से निशाना बनाए जाने के सबूत मौजूद थे। 12 मामलों में परिणाम साफ़ नहीं आए क्योंकि हैकिंग के बाद इन्फ़ेक्शन का पता लगाने के लिए जो लॉग यानी आँकड़े या डाटा चाहिए होते हैं वे नहीं मिले। इन 12 में से 8 फ़ोन तो एंड्राइड थे।