कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के धीमे पड़ते ही डेल्टा प्लस वैरिएंट का ख़ौफ़ पांव पसारने लगा है। मध्य प्रदेश में बुधवार को इस वैरिएंट से पहली मौत हुई है। उज्जैन की एक महिला में यह वैरिएंट मिला था। मध्य प्रदेश में इससे जुड़े 5 मामले अब तक सामने आए हैं। इनमें से चार लोग दुरुस्त हो चुके हैं जबकि एक की मौत हुई है।
मध्य प्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट से हुई पहली मौत
- देश
- |
- 24 Jun, 2021
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के धीमे पड़ते ही डेल्टा प्लस वैरिएंट का ख़ौफ़ पांव पसारने लगा है।

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास नारंग ने कहा है कि सरकार हालात पर नज़र रख रही है और सरकार ने सभी अस्पतालों से सतर्क रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेसिंग की जा रही है।