कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के धीमे पड़ते ही डेल्टा प्लस वैरिएंट का ख़ौफ़ पांव पसारने लगा है। मध्य प्रदेश में बुधवार को इस वैरिएंट से पहली मौत हुई है। उज्जैन की एक महिला में यह वैरिएंट मिला था। मध्य प्रदेश में इससे जुड़े 5 मामले अब तक सामने आए हैं। इनमें से चार लोग दुरुस्त हो चुके हैं जबकि एक की मौत हुई है।