पंजाब के अमृतसर में शनिवार दोपहर गुरु नानक देव अस्पताल में भीषण आग लगने के बाद, दमकल की गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची और मरीजों को बाहर निकाला गया।
घटना स्थल की तस्वीरों में, खाली कराए गए मरीजों को बाहर जमीन पर गद्दे पर लेटे हुए देखा जा सकता है।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
पंजाब के मंत्री हरभजन सिंह ने कहा, मामले की जांच की जाएगी।
ताजा ख़बरें
अमृतसर का गुरु नानक देव अस्पताल शहर के प्रमुख अस्पतालों में हैं। यहां पर हर समय मरीजों की अच्छी खासी तादाद मौजूद रहती है। शनिवार को लगी आग की भयावहता को देखकर कहा जा सकता है कि वहां मरीजों का बचा लिया जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है। आग लगने के बाद पूरे अस्पताल में धुआं भर गया था लेकिन गनीमत रही कि लोगों की सांस नहीं घुटीइन दिनों आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। शुक्रवार को दिल्ली के मुंढका में भी आग लगी थी, जिसमें अभी तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है।
अपनी राय बतायें