गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साज़िश का मामला भारत का पीछा इतनी आसानी से छोड़ने वाला नहीं है। इस मामले में एक के बाद एक शीर्ष नेताओं के बयान आने के बाद अब एफ़बीआई प्रमुख भारत आने वाले हैं। संघीय जांच ब्यूरो यानी एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर ए रे अगले सप्ताह भारत का दौरा करने वाले हैं। माना जा रहा है कि वह भारतीय एजेंसी एनआईए के साथ पन्नू मामले में सबूतों पर चर्चा करेंगे।
एफ़बीआई प्रमुख अगले हफ्ते दिल्ली आएंगे; पन्नू केस में सबूतों पर होगी चर्चा
- देश
- |
- 7 Dec, 2023
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साज़िश के मामले को अमेरिका कितनी गंभीरता से ले रहा है? जानिए, एक के बाद एक कड़े बयान क्यों आ रहे हैं और अब एफबीआई करेगी।

एफबीआई का यह दौरा तब होने वाला है जब अमेरिकी संघीय अभियोजकों द्वारा एक भारतीय नागरिक और एक अनाम भारतीय अधिकारी पर आरोप लगाया गया है कि अमेरिकी धरती पर गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश रची गई। अमेरिका द्वारा इस मामले को भारत के सामने उठाए जाने के बाद सरकार ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि वह इस मामले की जाँच कर रही है।