loader

एफ़बीआई प्रमुख अगले हफ्ते दिल्ली आएंगे; पन्नू केस में सबूतों पर होगी चर्चा

गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साज़िश का मामला भारत का पीछा इतनी आसानी से छोड़ने वाला नहीं है। इस मामले में एक के बाद एक शीर्ष नेताओं के बयान आने के बाद अब एफ़बीआई प्रमुख भारत आने वाले हैं। संघीय जांच ब्यूरो यानी एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर ए रे अगले सप्ताह भारत का दौरा करने वाले हैं। माना जा रहा है कि वह भारतीय एजेंसी एनआईए के साथ पन्नू मामले में सबूतों पर चर्चा करेंगे।

एफबीआई का यह दौरा तब होने वाला है जब अमेरिकी संघीय अभियोजकों द्वारा एक भारतीय नागरिक और एक अनाम भारतीय अधिकारी पर आरोप लगाया गया है कि अमेरिकी धरती पर गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश रची गई। अमेरिका द्वारा इस मामले को भारत के सामने उठाए जाने के बाद सरकार ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि वह इस मामले की जाँच कर रही है। 

ताज़ा ख़बरें

अमेरिका ने एक भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता का नाम लिया है। निखिल गुप्ता पर पन्नू को मारने के लिए एक हिटमैन को नियुक्त करने के लिए एक भारतीय सरकारी एजेंसी के कर्मचारी के साथ काम करने का आरोप लगाया गया है।

अमेरिकी जांच एजेंसियों ने निखिल गुप्ता को पकड़ा है जिस पर आरोप है कि भारतीय अधिकारी ने गुप्ता के जरिए अंडर कवर एजेंट भाड़े पर लिए थे और गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की गहरी साजिश अमेरिका में रची जा रही थी। कथित भारतीय अधिकारी द्वारा भेजे गए संदेश पकड़े गए हैं, जिनसे इस साजिश का पता चला। सभी दस्तावेज अमेरिका के मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में जमा कराए गए हैं। 

आरोपों पर ध्यान देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने उच्च स्तरीय जांच शुरू की है। इस मामले में दो दिन पहले ही अमेरिका ने कहा है कि वह भारतीय जाँच के नतीजे का इंतज़ार करेगा। 
अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा है कि उनका देश पन्नू की हत्या की साजिश में एक भारतीय अधिकारी की संलिप्तता के आरोपों से जुड़े मामले को बेहद गंभीरता से ले रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है और अमेरिका नतीजों का इंतजार करेगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर इस सरकार के सबसे वरिष्ठ स्तर पर चर्चा की गई है।
देश से और ख़बरें

इसी बीच अब सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि 11-12 दिसंबर को यहाँ आने वाले रे की राष्ट्रीय जाँच एजेंसी यानी एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता के साथ बैठक में इस मुद्दे के उठाए जाने की संभावना है। 

2017 में कार्यभार संभालने के बाद रे की यह पहली भारत यात्रा है, और 12 वर्षों में किसी एफबीआई निदेशक की पहली यात्रा है। द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि तैयारियाँ शुरू हो गई हैं और एनआईए प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस संगठन के संस्थापक पन्नू के खिलाफ मामलों और सबूतों सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेगी। सूत्रों ने कहा कि रे के केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिलने की संभावना है। समझा जाता है कि खालिस्तानी आतंकवादियों से जुड़े सबूत भी रखे जा सकते हैं। 

ख़ास ख़बरें

बता दें कि गुरपतवंत सिंह पन्नू का नाम तब चर्चा में आया था जब कुछ सिख युवकों ने सिख फॉर जस्टिस यानी एसएफजे बनाई और कानूनी सलाहकार और प्रवक्ता के रूप में पन्नू को नियुक्त किया। एसएफजे ने अपने घोषणापत्र में कहा कि उनकी संस्था का मक़सद भारत में अलग खालिस्तान देश बनाना है। पन्नू के बयानों ने सिर्फ पंजाब में ही नहीं पूरे भारत में हलचल मचा दी। भारत के कई शहरों में खालिस्तानी नारे दिखाई देने लगे और उसके नीचे एसएफजे लिखा होता। इन सारी करतूतों के पीछे एक ही नाम बार-बार सामने आ रहा था, वो था पन्नू का नाम।

भारत में पन्नू के खिलाफ केस दर्ज हुए। 2020 में भारत सरकार ने उसे आतंकवादी के रूप में नामजद किया और उसकी खेती की जमीन को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 51 ए के तहत जब्त कर लिया गया। गुरपतवंत सिंह पन्नू वर्तमान में भारत में राजद्रोह के तीन आरोपों सहित 22 आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें