जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्य मंत्री और बुजुर्ग नेता फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने गृह मंत्री अमित शाह पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला को उनके ही घर में नज़रबंद कर दिया गया था। उनका यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है कि अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में बहस में भाग लेते हुए कहा कि अब्दुल्ला को गिरफ़्तार नहीं किया गया है, वे जहाँ हैं, अपनी मर्जी से हैं।