किसान आंदोलन से हलकान मोदी सरकार अब कृषि क़ानूनों में संशोधन को तैयार है लेकिन किसान इसके लिए तैयार नहीं हैं। सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन अब तक इस मसले का कोई हल नहीं निकला है। किसानों की एक सूत्रीय मांग है कि तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लिया जाए।
कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्र सरकार ने किसानों को भेजा प्रस्ताव
- देश
- |
- 9 Dec, 2020
किसान आंदोलन से हलकान मोदी सरकार अब कृषि क़ानूनों में संशोधन को तैयार है लेकिन किसान इसके लिए तैयार नहीं हैं।

अब सरकार ने किसानों को इन क़ानूनों में संशोधन का प्रस्ताव भेजा है। इसके लिए बुधवार सुबह केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई। यह पहली बार हुआ है जब केंद्र सरकार की ओर से लिखित में आधिकारिक रूप से कोई प्रस्ताव किसानों को भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक़, केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव में इन बातों को जगह दी गई है।