नए कृषि क़ानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसान यूनियनों के नेताओं के बीच शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई बैठक बेनतीजा रही। अगली बैठक 19 जनवरी को दिन में 12 बजे होगी। बैठक में किसान और सरकार दोनों अपने रुख पर अड़े रहे। किसानों ने बैठक से पहले ही साफ़ कर दिया था कि वे कृषि क़ानूनों को रद्द करने और एमएसपी की क़ानूनी गारंटी देने पर ही बात करेंगे।
सरकार-किसानों के बीच बेनतीजा रही बैठक, अगली वार्ता 19 को
- देश
- |
- 15 Jan, 2021
नए कृषि क़ानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसान यूनियनों के नेताओं के बीच आज एक बार फिर दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई बैठक बेनतीजा रही।

बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों की शंकाओं का समाधान करने की कोशिश की गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा, ‘हमारी कोशिश है कि बातचीत के जरिये रास्ता निकले और किसान आंदोलन ख़त्म हो। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जो कमेटी बनाई है, वह जब भारत सरकार को बुलाएगी तो हम उसके सामने अपना पक्ष रखेंगे। यह कमेटी भी इस मसले का हल ढूंढने के लिए ही बनाई गई है।’ उन्होंने कहा कि किसान भी आगे की बातचीत जारी रखना चाहते हैं।
बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, कृषि विभाग के अफ़सर सहित 40 किसान संगठनों के नेता मौजूद रहे।