दिल्ली के जंतर मंतर पर आज रविवार को महिला पहलवानों के समर्थन में किसान नेता राकेश टिकैत के अलावा बड़े पैमाने पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी यूपी की खाप पंचायतों के नेता भी पहुंचे। दिल्ली-हरियाणा के टीकरी बॉर्डर पर आज सुबह खाप पंचायत सदस्यों और दिल्ली पुलिस के बीच संघर्ष भी हुआ। दिल्ली पुलिस खाप पंचायत के सदस्यों को दिल्ली में आने नहीं देना चाहती थी लेकिन खाप पंचायतों के उग्र तेवर को देखकर उन्हें आने दिया गया।