केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को लोकसभा में पेश किये गए केंद्रीय बजट 2022-23 में गेहूं और धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए 2.37 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की गई है। सरकार किसानों की एक तय आमदनी सुनिश्चित करना चाहती है। दोनों फसलों पर एमएसपी ये भुगतान अगले वर्ष, अप्रैल 2022-मार्च 2023 में किए जाएंगे।