यूरोप की मेडिकल एजेंसी ने कहा है कि यूरोपीय संघ के 'वैक्सीन पासपोर्ट' के लिए कोविशील्ड का आवेदन नहीं किया गया था। इसको मंजूरी नहीं मिलने की वजह से कोविशील्ड का टीका लगाने वाले लोगों को यूरोप में यात्रा में कोरोना प्रतिबंधों से छूट नहीं मिलने की आशंका है।
वैक्सीन पासपोर्ट- कोविशील्ड के लिए आवेदन नहीं मिला: यूरोपीय एजेंसी
- देश
- |
- 29 Jun, 2021
यूरोप की मेडिकल एजेंसी ने कहा है कि यूरोपीय संघ के 'वैक्सीन पासपोर्ट' के लिए कोविशील्ड को मंजूरी देने के लिए आवेदन ही नहीं किया गया था।

दरअसल, यह मामला उससे जुड़ा है जिसमें यूरोप के देशों का साझा मंच यूरोपीय संघ वैक्सीन पासपोर्ट स्कीम लाने वाला है। वैक्सीन पासपोर्ट स्कीम के तहत जिन 4 वैक्सीन को हरी झंडी मिली है उस वैक्सीन को लगाने वाले लोगों को यूरोपीय यूनियन के देशों में मुक्त रूप से यात्रा करने की छूट मिलेगी। इन चारों वैक्सीन में कोविशील्ड शामिल नहीं है। फ़िलहाल यूरोपीय संघ क्षेत्र में भारत सहित कई देशों से ग़ैर-ज़रूरी यात्रा करने पर अस्थायी पाबंदी लगी है।