लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ईवीएम को लेकर काफ़ी शोर हुआ था और अब एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। बिहार और उत्तर प्रदेश में पाँच लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहाँ पर ग़िनती किए गए वोट कुल डाले गए वोटों से ज़्यादा निकले और कुछ जगहों पर ग़िनती में वोट कम निकले लेकिन वोट ज़्यादा पड़े। यह जानकारी सामने आई है न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ क्लिक की पड़ताल में।