भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भारतीय चुनाव आयोग में ज्ञापन देकर मतदाता सूची में कथित हेरफेर के मुद्दे को उठाया। दोनों दलों ने अपनी-अपनी याचिकाएं आयोग में पेश कीं और इस संबंध में कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा, बीजू जनता दल (बीजेडी) ने भी आयोग में ज्ञापन देकर ओडिशा में 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मतदान में असामान्य अंतर की शिकायत की है।