भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भारतीय चुनाव आयोग में ज्ञापन देकर मतदाता सूची में कथित हेरफेर के मुद्दे को उठाया। दोनों दलों ने अपनी-अपनी याचिकाएं आयोग में पेश कीं और इस संबंध में कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा, बीजू जनता दल (बीजेडी) ने भी आयोग में ज्ञापन देकर ओडिशा में 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मतदान में असामान्य अंतर की शिकायत की है।
चुनाव आयोग सवालों के घेरे मेंः टीएमसी, बीजेपी, बीजेडी की एक जैसी शिकायतें क्यों
- देश
- |
- |
- 12 Mar, 2025
मतदाता सूची विवाद बढ़ रहा है। टीएमसी और कांग्रेस तो शिकायत कर ही रहे थे। लेकिन अब बीजेपी और बीजू जनता दल (बीजेडी) ने मतदाता सूची में तमाम फर्क की तरफ इशारा किया है। चुनाव आयोग इस विवाद में बुरी तरह फंस गया है। जानिये पूरी बातः
