बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों ने कम से कम 155 यात्रियों को बचा लिया और 27 आतंकवादियों को मार गिराया है। पाकिस्तान के डॉन अखबार के मुताबिक बोलन जिले में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को आतंकवादियों के कब्जे से छुड़ाने का काम बुधवार को जारी है। लेकिन अभी भी कुछ यात्री आतंकियों के कब्जे में हो सकते हैं। यह अभूतपूर्व स्थिति मंगलवार को मशकाफ सुरंग के पास शुरू हुई, जो क्वेटा से लगभग 157 किलोमीटर दूर है। जब आतंकवादियों ने जाफर एक्सप्रेस पर हमला किया और 400 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया, जिसमें कई सुरक्षा कर्मी भी शामिल थे।