कोरोना के ओमिक्रॉन संक्रमण के ख़तरे के बीच पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे या नहीं? इस सवाल पर लगाए जा रहे अलग-अलग कयासों के बीच चुनाव आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के साथ सोमवार को बैठक की है। इसमें कोरोना के हालात को लेकर समीक्षा की गई। वैसे तो चुनाव पर फ़ैसले को लेकर चुनाव आयोग की ओर से फ़िलहाल कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन चुनाव अधिकारी राज्यों में चुनावी तैयारी का भी जायजा ले रहे हैं। तो सवाल वही है कि चुनाव पर आख़िर क्या फ़ैसला लिया जाएगा?
पाँच राज्यों के पोल नहीं टलेंगे? जानिए, चुनाव आयोग की तैयारियों के क्या हैं संकेत
- देश
- |
- 27 Dec, 2021
ओमिक्रॉन वैरिएंट के जोखिम के बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट के आग्रह पर क्या विधानसभा चुनाव टाले जाएंगे? आख़िर चुनाव आयोग राज्यों में चुनावी तैयारियों का जायजा क्यों ले रहा है?

यह सवाल तब से ज़्यादा जोर शोर से उठ रहा है जब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अभी कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री से आग्रह किया था कि ओमिक्रॉन के ख़तरे को देखते हुए आगामी यूपी विधानसभा के चुनाव टाल दिए जाएँ। अदालत ने प्रधानमंत्री से ठोस कदम उठाने और रैलियों, बैठकों व चुनावों को रोकने और स्थगित करने पर विचार करने का आग्रह किया था।