भारत के चुनाव आयोग के खिलाफ विवाद कम नहीं हो रहे हैं। राजनीतिक दलों के अलावा तमाम नागरिक संगठन तक अब केंद्रीय चुनाव आयोग को घेर रहे हैं। दिल्ली सहित तमाम प्रमुख शहरों में सिविल सोसायटी के लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। इसे #GrowASpineOrResign अभियान शुरू किया। सोसायटी ने चुनाव आयोग से #भाजपा नेताओं और अन्य के नफरत भरे भाषणों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। नागरिक #आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और #ECI को पोस्टकार्ड भेज रहे हैं। सिविल सोसायटी ने प्रदर्शन के जरिए नफरती भाषण देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने में भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) की नाकामी को उठाया है।