भारत के चुनाव आयोग के खिलाफ विवाद कम नहीं हो रहे हैं। राजनीतिक दलों के अलावा तमाम नागरिक संगठन तक अब केंद्रीय चुनाव आयोग को घेर रहे हैं। दिल्ली सहित तमाम प्रमुख शहरों में सिविल सोसायटी के लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। इसे #GrowASpineOrResign अभियान शुरू किया। सोसायटी ने चुनाव आयोग से #भाजपा नेताओं और अन्य के नफरत भरे भाषणों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। नागरिक #आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और #ECI को पोस्टकार्ड भेज रहे हैं। सिविल सोसायटी ने प्रदर्शन के जरिए नफरती भाषण देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने में भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) की नाकामी को उठाया है।
चुनाव आयोग के पास सिविल सोसायटी, प्रेस क्लब, खड़गे के सवालों के जवाब नहीं हैं
- देश
- |
- |
- 11 May, 2024
केंद्रीय चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम विवादों में फंस गया है। शनिवार को सिविल सोसायटी के लोगों ने आयोग के खिलाफ देश के प्रमुख शहरों में प्रदर्शन किया और सवाल उठाए। प्रेस क्लब ने एक पत्र लिखकर चुनाव आयोग से पूछा है कि हर राउंड के चुनाव के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों बंद हो गई, डेटा देना क्यों बंद कर दिया। वकील महमूद प्राचा ने शनिवार को आयोग के खिलाफ फिर से प्रदर्शन का आह्वान किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को चुनाव आयोग को फिर पत्र लिखकर सवाल उठाए हैं। जानिए पूरा मामलाः
