शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पहली बार माना है कि यूजीसी-नेट परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। एक दिन पहले मंगलवार को ही हुई यूजीसी नेट की परीक्षा को बुधवार को यह कहते हुए रद्द कर दिया गया था कि गड़बड़ी की आशंका है। मंत्री ने गुरुवार को माना कि जांच से पता चला है कि प्रश्न पत्र ‘डार्कनेट’ में लीक हो गया था। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर प्रसारित प्रश्न पत्र मूल प्रश्न पत्र से मेल खाता था। इधर देर शाम को यूजीसी-नेट मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया।