एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कांग्रेस द्वारा संचालित नेशनल हेराल्ड अखबार की जांच के सिलसिले में नेता विपक्ष राहुल गांधी को पूछताछ के लिए फिर बुलाने जा रहा है। जांच एजेंसी कथित तौर पर अखबार चलाने में अनियमितताओं की अपनी जांच को समाप्त करने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता से पूछताछ कर सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एजेंसी इस मामले में पहले ही ₹751 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर चुकी है।
ED गांधी को घेरने निकल पड़ी, फिर पूछताछ होगी, क्या सेबी-अडानी पर सवाल उठाने का नतीजा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) नेता विपक्ष राहुल गांधी से फिर पूछताछ की तैयारी कर रही है। राहुल गांधी ने अडानी-सेबी संबंधों को लेकर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के संदर्भ में सवाल उठाए हैं, उसके बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। जानिए पूरी बातः
