ईडी ने बुधवार को फेमा उल्लंघन मामले में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को समन भेजा है। बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी को भी तलब किया गया है। दोनों को ही गुरुवार को जाँच एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है।
ईडी ने फेमा केस में महुआ मोइत्रा, दर्शन हीरानंदानी को कल किया तलब
- देश
- |
- 27 Mar, 2024
लोकपाल ने संघीय एजेंसी को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ लगाए गए आरोपों की जाँच करने का निर्देश दिया था। सीबीआई ने हाल ही में छापा मारा था। अब ईडी का समन।

ईडी ने निष्कासित लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा को नया समन उस मामले में जारी किया है जिसमें वह एनआरई खाते से जुड़े लेनदेन की जांच कर रही है। साथ ही एजेंसी विभिन्न फोरेन रेमिटेंस यानी विदेशी प्रेषण और फंड ट्रांसफर की भी जांच कर रही है। यह जाँच फेमा यानी विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में हो रही है और पूछताछ के लिए अब दोनों को पेश होना होगा।