दिल्ली आबकारी केस में ईडी अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जैसे नेताओं के बाद अब आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाएगी। ईडी ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट से कहा कि आप को आरोपी के रूप में नामित किया जाना तय है। इसने कहा है कि अगले आरोपपत्र में आप के नाम को जोड़ा जाएगा।
अदालत आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए जाँच एजेंसी ने कहा कि सुनवाई में देरी करने के लिए आरोपियों द्वारा काफी मेहनत की जा रही है। इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने अदालत को बताया कि मामले में जल्द ही पूरक आरोप पत्र यानी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
पिछले महीने यह बताया गया था कि जाँच एजेंसी सीएम केजरीवाल के साथ आप के खिलाफ पूरक आरोप पत्र 15 मई से पहले दायर कर सकती है। के कविता की 15 मार्च की गिरफ्तारी के बाद 60 दिन की समय सीमा में आरोप पत्र पेश किया जाना है।
ईडी अधिकारियों ने कहा था कि आप को आरोपी पार्टी के रूप में नामित करना एक अभूतपूर्व कदम है, लेकिन उनके पास इसका समर्थन करने के लिए ठोस कानूनी सलाह है।
पिछले साल अक्टूबर में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने पूछा था कि यदि पीएमएलए के तहत शराब नीति से एक राजनीति पार्टी को फायदा पहुंचा, तो फिर वो पार्टी इस केस में शामिल क्यों नहीं?
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, 'एक राजनीतिक दल एक वैधानिक निकाय और लोगों की एक संरचना है। यह अनुचित कदम होगा और इससे कुछ हासिल नहीं होगा। इस तरह के कदम से दुर्भावना की बू आती है और यह हताशा का कदम होगा। यह और कुछ नहीं बल्कि बदनाम करने का प्रयास है और पीएमएलए की धारा 70 के प्रावधानों का पूर्ण दुरुपयोग है।'
ईडी ने आरोप लगाया था कि आप दिल्ली शराब घोटाले में उत्पन्न अपराध की आय का एक प्रमुख लाभार्थी है, आप ने केजरीवाल के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध किया है और इस तरह अपराध धारा 70, पीएमएलए के अंतर्गत आते हैं।
अपनी राय बतायें