दिल्ली आबकारी केस में ईडी अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जैसे नेताओं के बाद अब आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाएगी। ईडी ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट से कहा कि आप को आरोपी के रूप में नामित किया जाना तय है। इसने कहा है कि अगले आरोपपत्र में आप के नाम को जोड़ा जाएगा।
ED ने हाई कोर्ट से कहा- दिल्ली आबकारी नीति केस में AAP को आरोपी बनाएँगे
- देश
- |
- 14 May, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद अब आम आदमी पार्टी की बारी है। जानिए, क्या इसको आरोपी बनाया जा सकता है।

अदालत आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए जाँच एजेंसी ने कहा कि सुनवाई में देरी करने के लिए आरोपियों द्वारा काफी मेहनत की जा रही है। इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने अदालत को बताया कि मामले में जल्द ही पूरक आरोप पत्र यानी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी।