सरकार ने गुरुवार को कहा कि क़तर में भारत के दूत ने रविवार को आठ पूर्व नौसेना कर्मियों से मुलाकात की। इन सभी को अक्टूबर में मौत की सजा सुनाई गई थी। राजनयिकों की यह मुलाकात तब हुई जब दुबई में CoP28 शिखर सम्मेलन चल रहा था और उसमें शामिल होने के लिए पीएम मोदी वहाँ गए थे।
क़तर में सजा पाए नेवी के 8 पूर्व अफसरों से भारतीय राजनयिक मिले
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कतर में फाँसी की सजा पाए भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को क्या अब राहत मिलने की उम्मीद जाग रही है? जानिए, इस मामले में अब क्या हुआ है।

विदेश मामलों के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि हमारे राजदूत को तीन दिसंबर को जेल में बंद सभी आठों लोगों से मिलने के लिए राजनयिक पहुंच मिल गई। उन्होंने कहा कि मौत की सजा के खिलाफ भारत की अपील पर अब तक दो सुनवाइयाँ हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ये 23 नवंबर और 30 नवंबर को हुईं।