बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आये लोगों में इस वायरस के संक्रमण का ख़तरा बढ़ गया है। कनिका 9 मार्च को लंदन से लखनऊ लौटी थीं। जानकारी मिली है कि लखनऊ में वह एक पूर्व सांसद के घर पर रखी गई डिनर पार्टी में शामिल हुई थीं।
कनिका के पिता ने कहा है कि लखनऊ लौटने के बाद वह 3-4 पार्टियों में शामिल हुई हैं और 300 से 400 लोगों के संपर्क में आई हैं। कनिका ने रविवार को लखनऊ में एक पार्टी भी रखी थी और इस पार्टी में उत्तर प्रदेश के कई बड़े नेता, अफ़सर भी मौजूद थे। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी इस पार्टी में मौजूद थे।
कनिका के साथ एक पार्टी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे। पार्टी में शामिल होने के बाद दुष्यंत सिंह गुरुवार को संसद सत्र में भी भाग लेने पहुंचे और बताया गया है कि वह शुक्रवार को भी संसद आये थे। स्वाभाविक बात यह है कि इस दौरान उन्होंने सदन में अन्य सांसदों से हाथ भी मिलाया होगा। कुछ खाया-पीया भी होगा। ऐसे में दूसरे सांसदों के इस वायरस से संक्रमित होने का भी ख़तरा है।
सांसदों से दिन भर में सैकड़ों लोग मिलने आते हैं और वे ख़ुद भी कई समारोहों, कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। ऐसे में तो कोरोना वायरस के फैलने का ख़तरा बहुत ज़्यादा बढ़ जायेगा। इसलिये सभी सांसदों को ख़ुद को क्वरेंटीन कर लेना चाहिए। हालांकि कनिका का टेस्ट पॉजिटिव आने की ख़बर के बाद दुष्यंत और वसुंधरा राजे ने यह क़दम उठाया है और ख़ुद को क्वरेंटीन कर लिया है।
सवाल यह है कि कोरोना वायरस के फैलने के डर को देखते हुए संसद सत्र को निलंबित क्यों नहीं कर दिया गया।
अपनी राय बतायें