बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद उनके संपर्क में आये सभी लोग बेहद परेशान हैं। इन लोगों के संपर्क में आये लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है। 18 मार्च को दुष्यंत सिंह राष्ट्रपति भवन में एक ब्रेकफ़ास्ट कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कई सासंदों से मिले थे। इन लोगों में पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौर, मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा और बॉक्सर से सांसद बनीं मैरी कॉम शामिल हैं।