loader
प्रतीकात्मक तस्वीर

गुजरात तट के पास जहाज पर ड्रोन हमला; अमेरिका बोला- 'ईरान से दागा गया'

गुजरात तट के पास अरब सागर में एक व्यापारिक जहाज पर ड्रोन से हमला हुआ। हमले से विस्फोट हुआ और आग लग गई, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रिपोर्टों के अनुसार चालक दल में 20 भारतीय शामिल हैं। अमेरिका ने कहा कि वह ड्रोन ईरान से दागा गया था और गुजरात के तट पर इज़राइल से जुड़े व्यापारिक जहाज को निशाना बनाया गया।

पेंटागन के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि ईरान से एकतरफा हमला करने वाला ड्रोन दागा गया। एमवी केम प्लूटो कच्चे तेल के साथ लगभग 20 भारतीय चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा था, और घटना के समय कर्नाटक में एक बंदरगाह पर जा रहा था। 

ताज़ा ख़बरें

रिपोर्टों के अनुसार जब ड्रोन जहाज से टकराया तो कोई हताहत नहीं हुआ और जहाज पर लगी को बुझा दिया गया। पेंटागन ने कहा है कि यह 2021 के बाद से वाणिज्यिक शिपिंग पर सातवां ईरानी हमला था।

यह साफ़ नहीं है कि हमले के पीछे कौन या क्या था। किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन यह घटना इजराइल-हमास युद्ध के बीच अक्टूबर के बाद से लाल सागर क्षेत्र में वाणिज्यिक जहाजों, विशेष रूप से इज़राइल की ओर जाने वाले जहाजों पर यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा यूएवी और मिसाइल हमलों की एक श्रृंखला के बीच हुई। 

भारतीय नौसेना ने लाइबेरिया के झंडे वाले वाणिज्यिक जहाज केम प्लूटो की सहायता के लिए एक P8I समुद्री गश्ती विमान और एक युद्धपोत भेजा। उस जहाज के बारे में माना जा रहा है कि उसने 19 दिसंबर को सऊदी अरब के अल जुबैल से कच्चा तेल लेकर अपनी यात्रा शुरू की थी। यह न्यू मैंगलोर जा रहा था जहाँ इसके 25 दिसंबर को पहुंचने की उम्मीद है।
देश से और ख़बरें

बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे के अनुसार उस तेल टैंकर का संबंध इज़राइल से था। एक अधिकारी ने कहा, शिपिंग कंपनी द्वारा भारतीय नौसेना से सहायता मांगने के अनुरोध के बाद नौसेना ने जवाब दिया।

इसके अलावा भारतीय तट रक्षक ने जहाज को सहायता देने के लिए अपने अपतटीय गश्ती जहाज विक्रम और एक डोर्नियर समुद्री निगरानी विमान भेजा। एक अधिकारी ने कहा कि गश्ती विमान ने जहाज और उसके चालक दल की सुरक्षा की पुष्टि की।

भारतीय तट रक्षक बल के एक बयान के अनुसार, डोर्नियर विमान ने क्षेत्र को सुरक्षित किया और केम प्लूटो के साथ संचार स्थापित किया। 

बयान में कहा गया है कि जहाज ने अपनी बिजली उत्पादन सिस्पटम के नुक़सान का आकलन और मरम्मत करने के बाद मुंबई की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें