अपने समर्थकों द्वारा कैपिटल हिल में की गई हिंसा के कारण दुनिया भर की आलोचनाओं का सामना कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ ट्विटर बहुत सख़्त है। ट्विटर ने उनके अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया है। ट्विटर की इस कार्रवाई से बीजेपी परेशान दिख रही है और उसके जाने-पहचाने चेहरे इसे लेकर नाराज़गी जता रहे हैं।
ट्रंप के ख़िलाफ़ ट्विटर की कार्रवाई से बीजेपी क्यों परेशान है?
- देश
- |
- 9 Jan, 2021
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ ट्विटर बहुत सख़्त है। ट्विटर ने उनके अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया है।

बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने ट्विटर की कार्रवाई को लेकर कहा है कि यह लोकतांत्रिक देशों के लिए ‘जागने’ का वक्त है। सूर्या को शायद इस बात का डर है कि भविष्य में ट्विटर भारत में किसी नेता के ख़िलाफ़ इस तरह की कार्रवाई न कर दे। ऐसे में वह अपनी सरकार से कहना चाहते हैं कि वह सोशल मीडिया कंपनियों के भारत में काम करने के लिए नियमों को सख़्त करे।