सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फ़ेसबुक ने शुक्रवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के अकाउंट को कम से कम जनवरी 2023 तक के लिए सस्पेंड कर दिया है। फ़ेसबुक ने जनवरी में ट्रंप के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था और मई में हुई एक बैठक में इसे सही ठहराया था।
कैपिटल हिल हिंसा: फ़ेसबुक का एक्शन, ट्रंप का अकाउंट दो साल के लिए सस्पेंड
- देश
- |
- 5 Jun, 2021
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फ़ेसबुक ने शुक्रवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के अकाउंट को कम से कम जनवरी 2023 तक के लिए सस्पेंड कर दिया है।

यह कार्रवाई इस साल 6 जनवरी को अमेरिकी कैपिटल हिल में हुई हिंसा के बाद ट्रंप की भड़काऊ पोस्ट्स को लेकर की गई थी। फ़ेसबुक ने तब अनिश्चित बैन को ग़लत कहा था और ट्रंप को जवाब देने के लिए छह महीने का वक़्त दिया था और यह वक़्त जनवरी महीने से शुरू हो गया था।
फ़ेसबुक के इस फ़ैसले से साफ संदेश है कि उसके नियम- आम और ख़ास, सभी के लिए एक जैसे हैं और ऐसी कार्रवाई नियमों को तोड़ने वाले किसी भी शख़्स के ख़िलाफ़ की जा सकती है।