कर्नाटक कांग्रेस के बड़े नेता डीके शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मंगलवार को गिरफ़्तार कर लिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सात करोड़ रुपये की ‘मनी लॉन्ड्रिंग’ की यानी यह पैसा ग़लत तरीके से विदेश भेजा और पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे। गणेश चतुर्थी के दिन भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। शिवकुमार ने सफ़ाई दी थी कि उन्होंने किसी से एक पैसा भी नहीं लिया है। उन्होंने कल कहा था, ‘गणेश चतुर्थी के मौक़े पर जिस पिता ने मुझे ज़िंदगी दी मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देना चाहता था। लेकिन न तो बीजेपी और न ही ईडी मुझे इतना करने की भी अनुमति दे रही है।’ बता दें कि डीके शिवकुमार से ईडी तीन बार पूछताछ कर चुकी है। इससे पहले शुक्रवार को भी उनसे पूछताछ की गई थी।