हिज़बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों और उनके एक वकील के साथ जम्मू-कश्मीर के डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट दविंदर सिंह की गिरफ़्तारी से कई अहम सवाल खड़े हो गए हैं। क्या पाकिस्तान स्थित आतंकवादी गुटों के साथ दविंदर सिंह की साँठगाँठ बहुत पहले से चली आ रही है?
क्या दविंदर सिंह ने अफ़ज़ल गुरु से कहा था हिज़बुल के आतंकवादी की मदद करने को?
- देश
- |
- 15 Jan, 2020
जम्मू-कश्मीर के पत्रकार परवेज़ बुख़ारी ने 2006 में दविंदर सिंह से एक लंबा इंटरव्यू किया था, जिसमें सिंह ने अफ़ज़ल गुरु को यंत्रणा देने की बात मानी थी, पर दूसरे आरोपों को खारिज कर दिया था। बुख़ारी ने अपनी पुस्तक ‘द हैंगिंग ऑफ़ अफ़ज़ल गुरु एंड द स्ट्रेंज केस ऑफ़ अटैक ऑन द इंडियन पार्लियामेंट’ में यह इंटरव्यू शामिल किया है। पढ़ें, उस इंटरव्यू का हिन्दी अनुवाद।
